शामली सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते पुलिस लाइन में फांसी लगाई, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप,


न्यूजडेस्क, दैनिक वाडेकर


शामली। बुधवार की देर रात पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने पुलिस लाइन में एक पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। बताया जाता है कि मृतक सिपाही मेरठ जनपद के डालूहेड़ा गांव का निवासी है तथा पिछले कई सालों से वह शामली में सिपाही के पद पर तैनात था।


मिली जानकारी के अनुसार शामली पुलिस लाइन में मेरठ के डालूहेड़ा निवासी हरेंद्र यादव ने पुलिस लाइन परिसर में एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही पिछले काफी दिनों से तनाव में था। बताया यह भी जा रहा था कि उसका घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बुधवार को दिन में भी किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई। जिसके बाद वह काफी तनाव में आ गया था। देर रात उसका साथी सिपाही मैस में खाना खाने के बाद जब लौटा तो सिपाही हरेंद्र का शव एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सिपाही के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। बताया जाता है कि वह 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि सिपाही हरेंद्र की पत्नी रचना यादव भी पुलिस लाइन में ही सिपाही के पद पर तैनात है।


हरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम डालूहेड़ा थाना जानी जिला मेरठ वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन शामली में आरक्षी के पद पर तैनात थे, जो पुलिस विभाग में वर्ष 2011 में भर्ती हुए। आज रात करीब 10 बजे उक्त आरक्षी द्वारा नाइलोन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है । प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद होना प्रकाश में आया है । परिजन पुलिस लाइन आ गए हैं। इस सम्बंध में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Popular posts
मुज़फ्फरनगर शातिर बदमाश अवैध असलहे के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थ
चित्र
मुज़फ्फरनगर चरथावल पुलिस को एक बार फिर हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ईनामी बदमाश को किया जख्मी गिरफ्तार,
चित्र
दैनिक वाडेकर टाइम्स की खबर का असर, देर रात मीट व्यापारियों को बुलाकर रामलीला टिल्ला कूड़ा घर से हटवाए मीट के अवशेष
चित्र
एसएसपी अभिषेक यादव ने की नगरीय क्षेत्र के थानों पर मीटिंग सभी अधिकारी व कर्मचारी गण को ड्यूटी सम्बन्धी दिए आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
चित्र