जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना चरथावल पुलिस को मिली सफ़लता,
मोहित कल्याणी
मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधी एवं वंचितों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार की सुबह थाना चरथावल प्रभारी सूबे सिंह यादव के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी इंचार्ज शिव कुमार ने पुलिस टीम के साथ घिससुखेड़ा तिराहे पर चैकिंग के दौरान किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे शातिर बदमाश मेहराब पुत्र नियामत निवासी नई मंडी कस्बा व थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार को किया गिरफ्तार। जिसके पास से एक बिना नम्बर की बजाज सी टी बाइक,एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद।
पुलिस पकड़े गए बदमाश की आपराधिक कुण्डली खंगालने में जुटी।